सांसे
दुनिया की भीड़ है l
फिर भी हम अकेले है l
साथ में गमो के साये है l
और आखो में नमी है l
इस दुनिया में गमो के सिवा
कुछ न दिया हर एक ने एक
नया गम दिया जी नहीं करता है l
इस दुनिया में जीने का मौत की
बाहों में जाने को जी करता है ........
साहिल राइटर....