*गजब_कहानी*
*स्कूल के चार करीबी दोस्तों की आंखें नम करने वाली कहानी है..*
*जिन्होंने एक ही स्कूल में एसएससी तक पढ़ाई की है..*
*उस समय शहर में इकलौता लग्जरी होटल था..*
*एसएससी की परीक्षा के बाद उन्होंने तय किया कि हमें उस होटल में जाकर चाय-नाश्ता करना चाहिए*
*उन चारों ने मुश्किल से चालीस रुपये जमा किए, रविवार का दिन था, और साढ़े दस बजे वे चारों साइकिल से होटल पहुंचे।..*
*दिनेश, संतोष, मनीष और प्रवीण चाय-नाश्ता करते हुए बातें करने लगे..*
*उन चारों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि पचास साल बाद हम 01 अप्रैल को इस होटल में फिर मिलेंगे..*
*तब तक हम सब को बहुत मेहनत करनी चाहिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि इसमें किसकी कितनी प्रगति हुई है..*
*जो दोस्त उस दिन बाद में होटल आएगा उसे उस समय का होटल का बिल देना होगा..*
*उनको चाय नाश्ता परोसने वाला वेटर कालू यह सब सुन रहा था, उसने कहा कि अगर मैं यहां रहा तो मैं इस होटल में एआप सब का इंतजार करूंगा..*
*आगे की शिक्षा के लिए चारों अलग अलग हो गए..*
*दिनेश के पिता के बदली होने पर वह शहर छोड़ चुका था, संतोष आगे की पढ़ाई के लिए अपने चाचा के पास चला गया, मनीष और प्रवी
*पचास वर्षों में उस शहर में आमूल-चूल परिवर्तन आया, शहर की आबादी बढ़ी, सड़कों, फ्लाईओवर, महानगरों ने बदल दी शहर की सूरत..*
*अब वह होटल फाइव स्टा
𝐆𝐞𝐞𝐭𝐚 𝐠𝐞𝐞𝐭 gт
23-Mar-2022 06:44 PM
श्रीमान! कहानी अच्छी है पर पूर्ण तो करे। इस तरह अधूरी न छोड़िये😇
Reply
Gunjan Kamal
23-Mar-2022 04:14 PM
कहानी अधूरी लग रही है
Reply