अब नहीं रोता हूं मैं
अब नहीं रोता हूँ मैं!
मुझे भी नहीं पता, सुकूँ है कहाँ?
मिलेगा किस जगह, ढूंढू मैं हर जगह!
जाने क्या है वजह, या फिर कि बेवजह
मिले ना तू मुझे, ढूँढा ये सारा जहां!
लापता है सब मगर, ना पता है डगर
मैं हँस रहा हूँ, देखो..!
नहीं है मंजिल का पता, सूना सा है रास्ता
कैसे चल रहा हूँ, देखो...!
ये बियाबानी, दीवानी मेरी,
आँसुओ को भी मस्ती चढ़ी
पाता भी नहीं हूँ, अब नहीं खोता हूँ मैं
तन्हा है मगर दिल, अब नहीं रोता हूँ मैं!
अब नहीं रोता है दिल, सुन...!
अब नहीं रोता हूँ मैं..!
अब नहीं रोता हूँ मैं..!!
#MJ
Swati chourasia
27-Jun-2021 08:05 PM
Nice
Reply
Swati Charan Pahari
27-Jun-2021 06:36 PM
बहुत खूब
Reply
ऋषभ दिव्येन्द्र
27-Jun-2021 05:58 PM
बहुत अच्छे बन्धु 👌👌👌👌
Reply