एक बहुत ही खूबसूरत जोड़ी, जिन्हें देखने से आंखें देखते ही रहना चाहती है। उनके बीच प्रेम विवाह के लगभग 17 वर्ष हो चुके हैं,पर आजतक दोनों के बीच छोटी-छोटी शिकवे-शिकायत के अतिरिक्त और कोई बड़ा झंझट नहीं हुआ। दरअसल मज़ाक में ही सही पर पक्के तौर पर उन दोनों ने मिलकर शादी के चार या पाँच दिनों के बाद ही बड़ी समझदारी से एक एग्रीमेंट तैयार किया कि अगर हम दोनों के बीच कोई विवाद पति के तरफ से शुरू होता है, तो पत्नी चुप रहेगी और यदि कोई विवाद पत्नी की तरफ से होता है, तो पति चुप रहेगा और इस नियम का उल्लंघन करने वाले को एक-दूसरे का पैर पकड़ कर माफी मांगनी पड़ेगी। दोनों ने इस समझौते के साथ एग्रीमेंट पर खुशी-खुशी हस्ताक्षर किए और अपने बेडरूम के दीवार पर कीमती पेंटिंग की तरह टांग दिए, ताकि उनकी नज़र एग्रीमेंट पर रोज़ बनी रहे। दोनों में जब कभी तू तू-मैं मैं होने की बात बढ़ती एक-दूसरे को दीवार पर टंगी एग्रीमेंट की ओर इशारा कर देते और उनके बीच शुरू हुआ विवाद वहीं रुक जाता।
आज उनकी दो संतान है, पूरे परिवार "हम दो हमारे दो" की तरह खुशनुमा जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
मुझे लगता है कि यदि इस तरह की समझदारी अन्य परिवारों में भी लाने का प्रयास हो तो अपने समाज और देश को स्वर्ग बनाया जा सकता है।
Marium
30-Mar-2022 09:22 AM
Nice
Reply
Haaya meer
29-Mar-2022 10:14 PM
बहुत ही अच्छा
Reply
Gunjan Kamal
29-Mar-2022 09:56 PM
बहुत ही उम्दा सोच। शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻
Reply