क्या करेंगे...?
शिष्टाचार भूल चुके हैं जो
वो क्या बात करेंगे..
मर्यादाओं को लांघ चुके है जो
वो सीमा पार क्या करेंगे..?
बेच चुके हैं ईमान को जो
वो बेईमान क्या करेंगे..
गद्दारी है जिस रग में
वो दगाबाज़ क्या करेंगे..?
अंधा हो विधान अगर
तो अधिकार क्या करेंगे..
जो आज तलक हो ना सका अद्ल
वो अन्याय क्या करेंगे..?
बिलखते है नयनों से जो
वो इख़्तिलाफ़ क्या करेंगे..
ग्रस्त हैं वासनाओं से जो
वो खालिस़ क्या करेंगे..?
अनाचार है जो
वो सभ्याचार क्या करेंगे..
गिर चुके हैं अगर आंख से तो
महज़ अल्फाज़ क्या करेंगे..?
एतराज़ हो अगर
तो क्या सवाल करेंगे..
हो अगर इक़बाल
तो मिलकर क्या इजाद करेंगे..?
दीप्तिमान हैं जो
सुशोभित हैं क्या वही..
कलंकित हैं अगर
तो अलंकार क्या करेंगे..?
आज के पाप से
क्या खुद को बर्बाद करेंगे..
गुजरे कल की होगी बात
तो क्या याद करेंगे..?
प्रतियोगिता:30मार्च २०२२
लेखिका: टिया अग्रवाल ©®
कॉपी राइट
Renu
31-Mar-2022 11:39 PM
बहुत ही बेहतरीन
Reply
Shrishti pandey
31-Mar-2022 04:42 PM
Very nice
Reply
Anam ansari
31-Mar-2022 01:56 PM
Nice
Reply