Renu

Add To collaction

अप्रैल फूल

किस्सा अप्रैल फूल का


31 मार्च शादी की खरीददारी करते करते रात के 2 बजे राजौरी से निकल कर सीधा मधुविहार पहुंचे , सभी ने खाना खाया और सोने चले गए, जैसे ही फोन ऑन किया पता चला 1 अप्रैल 

 फोन में बहुत सारे मैसेज पर  आलस्य देवता ने देखने से मना किया तो फोन बंद किया ओर सो गई , सुबह के 10 बजे मम्मी के फोन कॉल ने जगाया !
मम्मी – सो रही हो अभी तक !

मैं–नमस्ते मम्मी, सो नहीं रहे थे ,वो बहुत बड़ा टेंशन हो गया (थोड़ा सा इमोशनल ड्रामे के साथ)

मम्मी–क्या हो गया बेटा , कुछ बता तो सही

मैं– मम्मी वो ना शादी ...

मम्मी–हा तो उसमे तो अभी कुछ दिन बाकी हैं, किसी ने कुछ कहा, किसी का फोन आया था(मम्मी के हजारों सवाल)

मैं –मम्मी शादी का जोड़ा(शादी की ड्रेस) जो बड़ी मुश्किल से पसन्द आया था वो,,,,,

मम्मी–तो क्या पैसे कम पड़ गए 

मैं– वो ना, मैने परसो खरीदा था दुकानदार ने कहा फिटिंग हम खुद ही करवाते हैं,तो मैने कल का कहके वही छोड़ दिया 

मम्मी–तो जाकर ले आना,ओर हा अच्छे से फिटिंग करवाके आना

मैं–लेकिन मेरी बात तो पूरी होने दो

मम्मी– हा जल्दी बोल मुझे बहुत काम है दिन ही कितने रह गए हैं शादी को ,ओर 2 दिन में शॉपिंग खत्म कर के जल्दी घर आ जाना,शादी से पहले घर के बाहर नही रहते

मैं– (गुस्से से)आपको शादी की पड़ी है और वो शादी का लहंगा 
मम्मी–हा तो फिटिंग होनी बाकी हैं होते ही लेकर आ जाना

मैं–मम्मी वो दुकान जहा से मैने लहंगा खरीदा वो गायब हो गई, ओर शादी का जोड़ा, उसका तो पेमेंट भी कर दिया था मैने और बिल भी नहीं है मेरे पास (रोते हुए)

मम्मी–हे भगवान ,अब क्या करोगी इतने पैसे तो दे चुकी हो उस लहंगे के अब क्या होगा सब को पता चलेगा इतनी गैर जिम्मेदार कैसे हो सकती हैं तू और वो भी शादी के जोड़े के साथ( इतना शायद ही मम्मी ने पहले कभी डाटा होगा)

मैं–अब क्या करू (रोते हुए)

मम्मी–अच्छा रोना बंद कर थोड़ी देर में फोन करती हूं मैं तुझे
(थोड़ी देर बाद)

मम्मी –तुम्हारे भैया को भेज रहे हैं दूसरा ले लेना, ओर तुम्हारे मामा को एड्रेस दे देना दुकान वाली जगह का तुम्हारे पापा भी आ रहे हैं

मैं–अच्छा मम्मी सुनो तो,किसी को मत भेजना हम आ जायेगे कल तक, वो हम ना आपको अप्रैल फूल बना रहे थे

मम्मी–शादी से पहले ही मारने का इरादा कर लिया,बेटा एक बार तुम घर आ जाओ हम शादी से पहले ही तुम्हारी जान ले लेंगे

मैं–मम्मी ,मम्मी, सुनो ना प्लीज,अच्छा कान पकड़ लिए आगे से ऐसा कुछ नही करेगे ,पर किसी को बताना मत

मम्मी ने जोर से हंसते हुए कहा–बेटा, हम तुम्हारी मां हैं हमे पहले से ही पता था तुम झूठ बोल रही हो)

मैं –अच्छा तो आप मेरी ही टांग खेच रही थी

मम्मी–हा ,आज सुबह ही बच्चो ने हमे बता दिया था,अच्छा अब ठीक है ,तुम बस जल्दी से घर आ जाना बहुत काम बाकी है

मैं–जी बिलकुल,  कल सुबह हम आपके साथ होंगे(शादी के कामों में आपका हाथ बटाते हुए)

(खुद पर बहुत ही हसीं आ रही है पहली बार किसी को अप्रैल फूल बनाने का प्लान किया ,उसमे भी खुद ही फूल बनके रह गए)
वापसी की तैयारियों के साथ



✍️✍️



   37
14 Comments

Radhika

03-Apr-2023 10:10 AM

बहुत शानदार

Reply

shweta soni

23-Jul-2022 11:22 AM

Nice 👍

Reply

Mohan Yadav

26-Apr-2022 07:06 PM

आपके पोस्ट में है .... हल्दी, चंदन , गुलाब जल और एलोवेरा के गुण ... पोस्ट पढ़ने वाले के चहरे पर ओटोमेटिक निखार आ जाता है... वो भी फ्री में 😁😁 😂😂😂 #Smileplease

Reply