Add To collaction

यादें

 कुछ तो लिखना था 

आज तेरे बारे में 
लो मैं भुल गई
शायद तेरी मुस्कान के बारे में
जो मुझे जीना सिखाती है 
तेरे दूर होने पर भी
मैं फिर भूल गई
शायद तेरी आंखों के बारे में 
जिसे देखने के बाद 
उसे ही देखना था बार बार
लो मैं फ़िर भूल गई
क्या लिखूं तेरे बारे में 
हर एक याद तेरी
अनमोल लम्हों में बदल गई
सब कुछ भूल गई पर 
तुम्हे ना भुला सकी।

   17
13 Comments

🤫

04-Apr-2022 08:13 PM

बहुत खूब

Reply

Fareha Sameen

02-Apr-2022 08:11 PM

Nice

Reply

Shrishti pandey

02-Apr-2022 04:53 PM

Very nice

Reply