नूतन बर्ष -02-Apr-2022
नई है
नई साल है, होगी नई बातें
नई इरादें लेकर चलें है
नई किरणें खिली है क्षितिज पर
नई उत्साह, उमंग लेकर चलें है
मंजिलें तो वही है
पर रास्ते नई है
किया हुआ वादा वही है
पर वादा निभाने का हर कदम नई है
कुछ ख्वाब जो रह गयें थे अधुरें
उसे पूरा करने की जुनून नई है
खुशी-गम से बीती जो साल
आने वाली दिन-रात नई है
प्रगति के पथ पर चलने मे
आ रही बाधाएँ नई है
चुनौती है आगे के रास्तों में
उसे लड़ने के तरीकें नई है
माँ-पिताजी के आशीर्वाद वही है
पर उनकी कही बातों का अंदाज नई है
रिश्तों, दोस्तों का साथ वही है
पर उनके अल्फाज नई है
अंकित राज
(औरंगाबाद बिहार)
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Nigam Kumar
08-May-2022 06:41 AM
Nice ji
Reply
Bittu Raj
07-May-2022 03:33 PM
Wahh nice
Reply
Fareha Sameen
02-Apr-2022 08:20 PM
बुहत सुंदर
Reply
Ankit Raj
03-Apr-2022 11:40 AM
जी शुक्रिया आपको
Reply