Bali phlwan

Add To collaction

नवरात्री




*8368323740*  *बाली पहलवान*

नवरात्रि सह नववर्ष हुआ आरंभ ,
नवदेवियों की यह शुभ नवरात्रि । 
वीरता विश्वास तमोगुण औ धन ,
रजोगुण ज्ञान सत्व की अधिष्ठात्रि ।।
शुभ नववर्ष के शुभ नवरात्रि में ,
नौ दिन नौ देवियों की होती वास ।
तन मन विधिवत पूजा पाठ होते ,
पवित्रता ले हर जन करते उपवास ।।
नवरात्रि के इस प्रथम दिवस को ,
महादुर्गा के होते हैं ये तीन रूप ।
प्रथम दिवस यह हिमालय पुत्री ,
शैलपुत्री का होता है यह स्वरूप ।।
पूर्व जन्म में जन्मी थीं यह माता ,
इनके पिता हुए थे राजा प्रजापति ।
नाम दा प्रचलित तब सती इनकी ,
भगवान शंकर हुए थे इनके पति ।।
माता पार्वती और माता हेमवती ,
दोनों ही थे इन माता के ही नाम ।
हेमवती के ही रूप में  जिसने ,
देवगर्व भंजन का की थीं काम ।।
शैलपुत्री के बहुत विशाल महत्व ,
और शक्तियाँ हैं असीम अनंत ।
बैल है होता सुदर सवारी जिनकी ,
इन माता का नहीं है कोई भी अंत ।।

         माता शैलपुत्री के नमन के संग साहित्य काव्य से जुड़े समस्त माताओं बहनों और बंधुओं को भी सपरिवार हृदयतल से नमन तथा  शुभ नववर्ष सह नवरात्रि के प्रथम दिवस की हृदयतल से ढेर सारी शुभकामनाएँ ।
        माता शैलपुत्री की जय ।



   10
6 Comments

Shnaya

04-Apr-2022 03:02 PM

Very nice

Reply

Punam verma

04-Apr-2022 09:16 AM

Very nice

Reply

Sachin dev

03-Apr-2022 10:58 PM

बहुत खूब

Reply