*महादान*
प्रेरक लघु कथा
रोजाना की तरह कमली घर में काम कर रही थी।
कमली घर की पुरानी विश्वशनीय काम वाली बाई है ।
मैं बगल के कमरे में कुछ लिखने में व्यस्त थी ।
एकाएक कमली की जोर जोर से रोने की आवाज
आने लगी मैं घबराकर किचन की तरफ पहुंची तो
वो मेरे पांव पकड़ कर रोने लगी और बोली मां
बच्चे को बचा लो वह जोर जोर से रो रही थी । मैंने
बगल में खड़ी बहु की तरफ देखा वो बोली इसका बच्चा सीढ़ी से गिर गया उसके सिर से खून आ रहा है, अभी फोन आया इसके पड़ोसी का । ओह मैंने बेटे की तरफ देखा वह शर्ट के बटन लगाते हुए बोला चलो मम्मी
उसने कार निकाली कमली को लेकर उसके घर
पहुंचे भीड़ लगी हुई थी बेटे ने एक आदमी की
मदद से बच्चे को गाड़ी में लिटाया उसकी हालत
खराब थी खून बह रहा था कमली भी और उसका एक
पड़ोसी भी गाड़ी में बैठा ।गाड़ी हॉस्पिटल की तरफ
दौड़ पड़ी पांच मिनट में गाड़ी अस्पताल में बेटा
दौड़कर एमर्जेसी में पहुंचा डॉ और नर्स दौड़े हुए
गाड़ी पर पहुंचे बच्चे को देख डॉ घबरा गया ।
बोला तुरंत खून का इंतजाम करो हालात बहुत
नाजुक है ।लड़के को तुरंत इमरजेंसी में भर्ती किया
मेरा लड़का बोला सर मेरा खून ले लीजिए परंतु
उसका खून बच्चे के ग्रुप से मेल नहीं खाया तो
मैंनेअपना हाथ आगे बढ़ाया बेटा मुझे मना करने
लगा आप स्वस्थ नही है ,पर मेरा खून बच्चे से मेल
खा गया । मेरा खून तुरंत लड़के की रगो में दौड़ने
लगा ,कुछ देर में बच्चे को होश आ गया । मै घर आ गई
डॉ ने आराम के लिए कहा ।
अगले दिन सबेरे सबेरे कमली उसका पति और
पड़ोस के कुछ लोग घर पर आए ,कमली और उसका
पति मेरे पैरो में गिर पड़ा बोला आप भगवान है मां तब
मैंने उसे उठाया और उसके आंसू पोंछ कर बोला ये मेरा फर्ज है, मानवता का यही तकाजा है,
जो मैंने पूरा किया उसने दस हजार रुपया मेरी तरफ
बढ़ाया बोला मां जी अभी ये रख लीजिए बाकी पैसे
मै बाद में दे दूंगा । तभी मेरा बेटा भी
आ गया ,उसने वे पैसे लेकर कमली को
दिए बोला अभी जिससे कर्ज लिया उसे
लौटा कर आओ । उन पति पत्नी की
आंखो से आंसू नहीं रुक रहे थे ।कमली
की स्थिति हम से छुपी न थी ।
मैंने उन्हे समझाया रक्तदान महा दान है ।
हमे जरूर करना चाहिए ,हमारे खून से किसी की भी जान बच सकती है ।
कमली उसके पति और साथ आए लोग
बोले मां हम आज ही अस्पताल जा कर
रक्तदान करेंगे और लोगों को समझाएंगे ।
हमें रक्तदान कर अपने कर्तव्य
का पालन करना चाहिए ।
रक्तदान महा दान
लेखनी *बाली पहलवान*
Anam ansari
06-Apr-2022 08:25 PM
Nice
Reply
Reyaan
06-Apr-2022 09:49 AM
👌👏🙏🏻
Reply
Shrishti pandey
06-Apr-2022 08:31 AM
Nice
Reply