*8368323740* *बाली पहलवान*
*शान*
शान शब्द तो महत्वपूर्ण है ,
शान जीवन में रहता निहित ।
शान में सबका जीवन बीतता ,
शान से सब लोग हैं विदित ।।
शान शब्द तो एक एहसान है ,
शान है जीवन का व्यवधान ।
शान रखते हैं नरेन्द्र मोदी जी ,
शान रखता है उधर इमरान ।।
शान कारण प्रिय बने हैं मोदी ,
इमरान हुए शान के शिकार ।
विश्व लोकप्रियता बटोरे मोदी ,
इमरान को मिलता धिक्कार ।।
उपकार रूपी गर शान हममें ,
हथेली पर सदा उनके बसेंगे ।
रहा अपकार रूपी शान गर ,
मेरे अपने नाग ही मुझे डँसेंगे ।।
एक शान अभिमान कहलाता ,
एक शान कहलाता है घमण्ड ।
अभिमान नित्य विकसित होता,
घमण्ड को मिलता भारी दण्ड ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना ।
Abhinav ji
07-Apr-2022 08:14 AM
Nice
Reply
Swati chourasia
06-Apr-2022 10:54 PM
बहुत ही सुंदर रचना 👌👌
Reply
Gunjan Kamal
06-Apr-2022 10:43 PM
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌🙏🏻
Reply