🙏🙏🙏🙏🙏
*बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर*
__________________________
भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891को अम्बेडकर नगर में हुआ था। अम्बेडकर जी विलक्षण बुद्धि कौशल के धनी थे इन्हे शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था। इन्हें बचपन में भीवा,भीम, भीमराव आदि नामों से पुकारा जाता था।
अम्बेडकर जी ने मुम्बई विश्वविद्यालय में बी.ए.(इकॉनोमिक्स और राजनीतिक विज्ञान में), कोलंबिया विश्वविद्यालय में एम.ए.,पी.एच.डी.,डीएससी और बैरिस्टर- एट-लॉ की पढ़ाई पूर्ण की।इनका पूरा नाम भीमराव रामजी अम्बेडकर था।
इनकी धर्म पत्नी रमा बाई अम्बेडकर थीं रमा बाई से भीम राव जी का विवाह 1906 में हुआ और 1935 में रमा बाई का स्वर्ग गमन हुआ फिर 1948 में अम्बेडकर जी ने सविता अम्बेडकर जी से विवाह कर अपना घर बसाया इनके यशवंत भीमराव अम्बेडकर नामक एक पुत्र भी हुए ।1956 में सविता जी की इह लीला समाप्त हुई।
डॉक्टर अम्बेडकर जी भारत के प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री बने। वे एक विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थें। इन्होने दलित उत्पीड़न से तंग आ बौद्ध धम्म अपना लिया, वे एक दलित थे और दलितों पर हो रहे अन्याय को दूर कर उन्हें समाज में न्याय दिलाने हेतु दलितोद्धार आन्दोलन चलाया। श्रमिक, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।
अम्बेडकर जी भारतीय बहुज्ञ और भारतीय संविधान के निर्माण करता ,विधि एवं न्याय मंत्री,और भारतीय गणराज्य के शिल्पी थे जिसके बदौलत आज हम स्वतंत्रतापूर्वक सांस लेने के अधिकारी हुए हैं।
बाबासाहेब अम्बेडकर जी 1956 में बोधिसत्व सम्मान से सम्मानित किए गए थे, 1990में भारतरत्न से सम्मानित किए गए (मृत्यु उपरांत)।
अम्बेडकर जी की मृत्यु 6 दिसम्बर 1956 को दिल्ली में हुआ।
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
Radhika
09-Mar-2023 04:41 PM
Nice
Reply
डॉ. रामबली मिश्र
09-Mar-2023 03:37 PM
🙏🏻🙏🏻
Reply
shweta soni
23-Jul-2022 11:20 AM
👌👌👌
Reply