Neha Chowdhary

Add To collaction

आईने का सच...!!

एक आईना,
पहचान बताएं,
दुनिया की खूबसूरती,
नैनो में समाएं.....

एक आईना,
हकीकत बताएं,
सच अपने चेहरे का,
बस अपने को नज़र आए......

एक आईना,
जो याद दिलाता हैं,
भयानक अहसास,
गला था जब चेहरे का मांस......

एक आईना,
जिसमें छुपा हैं,
एक सिरफिरें का राज़,
इश्क़ के नाम पर गिराई जिसनें गाज़.....

एक आईना,
जिसनें परत दर परत,
गिरतें देखा,
गरम लावा कोमल सी देह का....

एक आईना,
जिसनें करूण रूदन देखा,
इश्क़ के नाम पर,
वहशीपन देखा.....

एक आईना,
जो परदा उठाएं,
जिन्दगी के कठोर धरातल पर,
धम्म से पटक जाएं.....

एक आईना,
जो हौसला दिलाएँ,
बातें पुरानी भूल,
जीने की राह दिखाएं......

एक आईना,
जो यें बताएं,
हर हाल लड़ते रहों,
चाहे कैसे भी मौसम आए.....

एक आईना,
जो जले हुए चेहरे पर,
दुनिया जहां का,
विश्वास जगाएं......

एक आईना,
जो एक नामर्द के लिए,
श्राप बन जाएं,
और सबक सात जन्मों का उसको सिखाएं......

एक आईना जो, एसिड अटैक का गवाह बन जाएं,
हंसती खेलती एक जिन्दगी पर, पुर्णविराम लगाएं.....

एक आईना जो,
गुहार लगाएं,
न जलाओं एक चेहरे को,
क्या हुआ जो एक तरफा प्यार गर वो क़ुबूल न कर पाएं....... !!!!!!

✍✍नेहा चौधरी की क़लम से 🙏🙏🙏🙏


   4
3 Comments

वचन(numbers) में गलती हुई है। एक आईना पहचाना बताए। बताएं ,, बहुवचन के लिए प्रयुक्त होता है। इस प्रकार पुनः अवलोकन करें।। सादर

Reply

Apeksha Mittal

03-Jul-2021 01:11 AM

👍👍👍👍

Reply

Aliya khan

02-Jul-2021 11:15 PM

बेहतरीन

Reply