आकांक्षा: द डेविल्स एंजेल (सम्पूर्ण कहानी)
हेलो...
मैंने लगभग दो-तीन महीने पहले अपनी एक दो रचनाएं यहां पर डाली थी। जिस पर आप लोगों का रिस्पांस काफी अच्छा रहा। सबसे पहले तो मैं उसके लिए आपको शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। बाकी आज यह लेख लिखने की एक और वजह है।
मैंने यहां पर "आकांक्षा- दी डेविल'स एंजेल" करके एक कहानी डाली थी, जो कि अधूरी है। कुछ निजी कारणों और कॉपीराइट के चलते मैं यह कहानी यहां पर आगे और नहीं लिख पाऊंगी। लेकिन एट दी सेम टाइम मैं यह भी नहीं चाहती कि आप लोग एक आधी-अधूरी कहानी पढ़ें।
अगर कोई आगे की कहानी पढ़ना चाहता है, तो उसके लिए आप प्रतिलिपि ऐप डाउनलोड करके वहां पर जानवी शर्मा सर्च कर सकते हैं या आप कहानी का नाम सही से डालकर सर्च करेंगे तो भी आ जाएगी आपको पूरी कहानी वहां पर मिल जाएगी
उम्मीद है आपका प्यार और साथ वहां भी मिलेगा।
धन्यवाद
By– जाह्नवी शर्मा
The story
26-Apr-2022 01:52 AM
माम यहाँ आपकी नई कहानी कब पढ़ने को मिलेगी
Reply
Jahnavi Sharma
27-Apr-2022 12:53 PM
Sorry yhan kahani nhi dal skti... Aap is website par jakar pdh skte hai..
Reply