कशीदाकारी
रंग बिरंगे रेशमी धागों की
लुभाती मनमोहक कलाकारी
जिसे लोग कहते हैं कशीदाकारी!
कपड़े को फ्रेम पर चढ़ा
सुई में पसंदीदा धागों को पिरा
उकेरे हुई आकृतियों पर अलहदा
फूल बेल बूटे को मनचाहे धागों से सजा
जो लगती बिल्कुल असली सरीखे हां हां
बनकर उभरती जब लाजवाब दिखती है यह कशीदाकारी!
कभी चैन स्टीच मैं बनाऊं
कभी उल्टी बखिया चलाऊं
भरवा से पत्तियों को भर भर दूं
इल्लियों को बना गुलाब का रूप दे दूं
तो कभी मकड़ी के जालों सा सचमुच बुन दूं
सुराख हुए कपड़ों की भी बडी सफाई से रफू कर दूं
लेजी डेजी, क्रास, रनिंग, गठान,कांच के टुकड़े से सजा दूं अदायगी धागों की जिसे जीवंत कर देती है यह कशीदाकारी!
फुर्सत के पलों में
खेलना इन्हें लेकर हाथों में
गढ़ना आकार एहसासे खूबसूरती से
सामान्य से दिखने वाले ये धागों के लच्छे
भी सुलझकर उलझकर खूब कमाल कर देते
रंग रूप पहन निखर जाता कपड़ों पर हुए कारीगरी से
एक अद्भुत नमूना कला का भी दिखाती है यह कशीदाकारी!