Add To collaction

न रहीं साँसे, मेरे काम की





"सीने में दिल है मेरा मगर

धड़कन है अब तेरे नाम की,

चलने लगी हैं तुझको ही रटकर

रही न साँसे, मेरे काम की।"




धूल के घनेरे में, काजल से अंधेरे में

एक तेरा ही अक्स आता नज़र, बार-बार

तू ही मेरा ख्वाब है, हक़ीक़त भी है तू

तू ही मेरा है पहला-पहला प्यार।

इतनी यक़ीनी है जो, मोहब्बत लाज़िमी है तो

मुझको ढूंढ ले तू खुद में एक बार 

ये तो बता दे मुझको, क्या कहूँ अब मैं खुदको

तुझको भी होने लगा है मुझसे प्यार।


सरगम की धुन सी है तेरी ये बोली

सुनने को तरसा करे ये दिल

कैसे बताउँ तुझको, क्या है मेरा तू

ऐसे समझाना है बड़ा मुश्किल,

मुश्किल है बहुत तुझ बिन जीना

तुझसे मिलने को रहता हरपल जिया बेकरार

तू ही मेरा ख्वाब है, हकीकत भी है तू 

तेरे बिन जीना नामुमकिन है यार!


भूल न पाऊँ तुझको, अगर चाहूं भुलाना

चल ही जाता हूँ तेरी गली, भले चाहूं न जाना

कि अक्सर होने लगा है ऐसा, हर कही दिखता है तू

पागल कहने लगा है अब मुझको ये जमाना।

तेरी तस्वीर में ही है, अब सारी दुनिया मेरी

तेरी मुस्कुराहटों में है, जन्नत की दौलत अपार

 तू ही मेरा ख्वाब है, हक़ीक़त भी है तू

आ जा सुन ले पिया! मेरे दिल की पुकार।


आहटें सुनु जब मैं, लगते तेरे कदम

सन्नाटे में भी सुनता हूँ तेरी पायल की छन-छन

अक्सर यही होता है,

कह नही पाता कहना जो होता है

बातें बदल जाती है, जज्बातों को छिपा लेता हूँ

दिल की धड़कनों को सुनना गौर से एक बार

तू ही मेरा ख्वाब है, हक़ीक़त भी है तू

तू ही मेरी दुनिया है, तू ही संसार।


"कही इश्क़ में कमल जो खिलते हैं

 कांटे भी फूल बनकर मिलते हैं

अगर है तू मेरा तो आ जा पिया

तेरे इंतज़ार में हम, हर रोज नए ख्वाब सिलते है।"




#MJ



   6
9 Comments

Kshama bajpai

07-Jul-2021 06:57 PM

वाह ..वाह दिल को खुशगवार कर दिया आपकी पंक्तियों ने सर लाजवाब❤❤👌👌👌👌👌👌👌

Reply

Seema Priyadarshini sahay

07-Jul-2021 06:43 PM

बहुत ही बढ़िया।

Reply

धन्यवाद

Reply

Niraj Pandey

07-Jul-2021 06:20 PM

वाह जबरदस्त👌👌

Reply

शुक्रिया

Reply