Sangeeta

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -10-May-2022 मर्यादा

.⚘⚘⚘⚘⚘⚘ॐ ⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
सीखो तुम श्रीराम से
मर्यादा में रहना,
सीखो तुम श्रीराम से---
सर्वस्व त्याग देना,
सर्वोत्तम है,
सर्वश्रेष्ठ  है---
सर्वजगत के ज्ञाता,
राम नाम का जप करने से---
सम्मुख कष्ट नहीं आता,
मन में जिसके सियाराम है---
रोम-रोम में राम नाम है
मन हर्षित हो जाता,
जीवन की परीक्षा में---
सफलता हर पल पाता,
संगीता वर्मा✍✍

   33
18 Comments

Shnaya

12-May-2022 03:18 PM

👏👌🙏🏻

Reply

Soniya bhatt

11-May-2022 07:02 PM

👏👏

Reply

Neelam josi

11-May-2022 05:35 PM

बहुत खूब

Reply