शिकायत
शिकायत
✍️श्याम सुन्दर बंसल
सुन ए ऊपर वाले बदला लेना ही है न जान ले ले
क्यो तीनका तीनका सा कर के मेरा दिल तोड़ता हैं
तु तो जानता था मैं सब रिश्ते नातो से दुर रहता हूँ
फिर क्यो किसी अजनबी के लिए मेरे आँखों में आँसू भरता है।
सुन मुझको तुने इस काबील तो बना दिया
कि जमाने को अपना करतब दिखा सकू
और तु मुझको हमेशा खेल का मोहरा बनाकर
दिल के मैदान में ला देता है कि फिर से मै किसी को खोने के गम में रो सकू।
सुन अगर किसी को मुझसे छीनना ही है न
तो बेशख मेरी जान छिन लेना
लेकिन इतना तो रहम वर्षा मुझपर
कि हर मूझको मेरी यादों से दुर कर देना
देख आज जान भी ले लुंगा तेरी ऊपरवाले
कभी किसी को मेरे पास लाकर अचानक मूझसे दुर ले जाता है
क्या लगता हैं तुमको हर बार संभल पाएंगे
अरे यार समझ न जीते जी उसके बिना मर जाएंगे।
जानता हूँ ऊपरवाले तुमको मजा आ रहा है न मुझको रूलाकर
मेरे आँखों में आँसू की धारा बहाकर
कैसे रोक सकता हूँ अपने आँखों के आँसू
उसको अपने से दूर जाता देखकर
कठोर दिल जीद्दी इंसान बना दिया
2017 के घटना ने जींदगी को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया
पता नहीं था आगे क्या होगा
बस अपने दिल का दरवाजा हमेशा के लिए शिने में दफन कर दिया।
लोग तो आज भी हमशा प्यार पाने को तरसते हैं
और हम जीनको अपना कहना चाहे वो दूर चले जाते हैं
सोचते तो है हम अब नहीं लाना जीवन में किसी को
लेकिन फिर भी ऊपरवाले अपनी चाल चल जाते हैं।
दिल तोड़कर मेरा मजे ले रहो हो तुम
देखो ऊपर वाले मुझको आज फिर से रूला रहे हो तुम
ऐसा करो आज दिल से दुआ हैं मेरी
मेरी जान लेकर उस अजनबी के जीवन में
खुशीया भर दो तुम।
पता नहीं आज क्या हुआ है
मेरा आँख आज वर्षो बाद नम हुआ है
अजीब सी बात हो गयी आज
मेरी सारी जिंदगी मेरी होने से पहले दुर हो गयी आज
सुन न ऊपरवाले बुरा हूँ न मै
ले आज अपनी भराष मुझपर नीकाल ले
मेरे शीने से दिल नीकाल कर
मुझको उसकी यादों कुछ दिनों की बातों से जुदा कर दे।
कसम से कहता हूं मर जाएंगे
उसके बीना जी नहीं पांएगे
तुमको क्या लगता हैं ऊपरवाले
हम उसको भुल जांएगे।
Pawan kumar chauhan
14-Jul-2021 11:30 AM
अच्छा प्रयास हैं...
Reply
Satvinder Singh
14-Jul-2021 10:17 AM
शिकायत कम भड़ास ज्यादा लग रही है 😂😂😂
Reply
Renu Singh"Radhe "
14-Jul-2021 08:31 AM
Nice
Reply