Karan Katiyar

Add To collaction

हमे कभी हुई हर नही माननी चाहिए

कभी हार मत मानो

जो काम करना है,
उसे अपने मन में ठानो
जो ठान लिया है मन में
उसे करने की आग लगी है दिल में
हम चाहे तो कुछ भी मुमकिन है
फिर यह तो मुश्किल हैं नाकि नामुमकिन है
नामुमकिन कुछ नहीं है दुनिया में
बस ठान लो एक बार,
सब मुमकिन है इस दुनिया में,
न ठाना होता अगर गांधी जी ने
देश आजाद कराने को,
मुश्किल था पर नामुमकिन नहीं
कर दिखाया जो था मुश्किल
देश आजाद कराया गांधी जी ने
मुश्किल है तो मुश्किल मानो
काम करना है दिल में ठानो
पर कभी भी हार मत मानो.!

- करन कटियार
-insta I'd - itskaran_katiyar18

   22
7 Comments

Shnaya

28-May-2022 07:39 PM

बहुत खूब

Reply

Reyaan

28-May-2022 01:24 AM

बहुत खूब

Reply

Chirag chirag

27-May-2022 06:03 PM

Nice

Reply