शिक्षा और कोरोना -28-May-2022
शीर्षक -शिक्षा और कोरोना..
शिक्षा मनुष्य का सबसे बड़ा हथियार माना गया हैँ,
इसके द्वारा वह कही रोजगार के माध्यम तलाश पाता हैँ,
शिक्षा की महिमा का वर्णन से कौन अज्ञात हैँ,
चारों ओर इसकी कीर्तिमान कथाये पूरे विश्व में प्रख्यात हैँ,
सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले के नाम से देश की शान भी उल्लेखनीय है,
इनकी शख्सियत जान ये संसार आदरणीय हैँ ,
जिसने उठाया बेड़ा लड़कियों को शिक्षित करना का था,
जिन्होंने अपने जीवन को एक सफल योद्धा के सामान जिया था,
शिक्षा वरदान स्वरूप हमारे जीवन की नैया को पार लगाने में अहम भूमिका निभाती हैँ,
यह हमारी रक्षक बन हमको निडरता के मार्ग पर चलाना सिखलाती हैँ,
शिक्षा ही हमको सही और गलत में भेद करना सिखाती हैँ,
शिक्षा से ही हमारी अंतरात्मा की उन्नति संभव हो पाती हैँ,
शिक्षा को प्राप्त करने के संस्थानों से आज हर कोई परिचित हैँ,
इसकी महत्वता को समझ हर कोई हैरत हैँ,
शिक्षा के जरिए धंधा करने वालों के हुजूम से लोग आहत है,
शिक्षा के गुणवत्ता को जान हर कोई हर्षित है,
डिग्रियों में लगी प्रतिस्पर्धा से छात्रों के ज्ञान का आकलन संभव है,
उनकी उन्नति से ही आने वाला कल प्रेरित हैँ,
आज ज्ञान के उठते प्रचार से मनुष्य का कल्याण नियत हैँ,
पढ़ लिखकर कुछ कर दिखाने के जूनून से युवा अधिक प्रेरित हैँ,
चाहे आये कितनी भी मुश्किलें मार्ग में निरन्तर चलने को हम सदैव लालायित हैँ,
हो कोरोना या कोई बाधा हम अपने जीवन के कर्त्तव्यों को पूर्ण करने को सदैव तैयार हैँ ,
कोरोना नाम की इस महामारी ने मचाया बहुत विनाश हैँ,
हम भी जीतने के लिये चिकित्सक पर आश्रित हैँ,
कोरोना के काल के बीच ई -लर्निंग ने दिखाया अपना प्रताप हैँ,
घर बैठकर पाया हमने बहुत कुछ हैँ परन्तु इसने छात्रों में रीडिंग का घटाया रुझान हैँ,
इस दौर में मिली नयी शिक्षा नीति से हर कोई अधिक उत्साहित हैँ,
छात्रों की स्किल डेवलपमेंट करना ही शिक्षकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है,
चिकित्सा भी शिक्षा से ही संभव हैँ,
तभी तो हमारे चिकित्सकों का यश से हर कोई परिचित हैँ,
कोरोना ने रोका बहुत हैँ पर तुम हार नहीं मानना,
घर में रहकर ही ऑनलाइन पाठ्यक्रम का अनुसरण करना,
कोरोना के काल के बीच ई -लर्निंग ने दिखाया अपना प्रताप हैँ,
घर बैठकर पाया हमने बहुत कुछ हैँ परन्तु इसने छात्रों में रीडिंग का घटाया रुझान हैँ,
इस दौर में मिली नयी शिक्षा नीति से हर कोई अधिक उत्साहित हैँ,
छात्रों की स्किल डेवलपमेंट करना ही शिक्षकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है,
कई जगह देखा गया हैँ की शिक्षकों ने लिया वीडियो का सहारा हैँ,
इसके लिये शिक्षकों ने सीखा ज़ूम , गूगल जैसे टेक्निकल एप्लीकेशन का प्रयोग हैँ,
कही तरह के स्टार्टअप जैसे वेदांतु, बायजू को डाउनलोड का बढ़ता चालन हैँ
शिक्षा के महत्व को समझकर ही हमारा विकास निश्चित हैँ ,
जीवन में कई मुश्किलों में शिक्षा एक ढाल का काम करेंगी,
जीवन की नैया को अपने मुकाम तक पहुंचाने में तुम्हारा साथ देगी,
शिक्षा ने हमको इतना जिज्ञासु बनाया हैँ,
इसकी महानता से भला कौन अनजान रह पाया हैँ,
शिक्षा से मिले हमें कई विद्वान,
महात्मा गाँधी, अब्दुल कलाम जी के नाम से आज कौन हैँ अनजान?
स्टार्टअप के बढ़ती लोकप्रियता से आज कौन हैँ अनजान?
इसने दिए कई हमको शिक्षा ग्रहण करने के संस्थान हैँ,
संसार में इसकी महानता का प्रचार करते जाओ,
तभी शायद अपने आने वाले कल को एक खूबसूरत आईना दे पाओ।
-स्वरचित - मीतू चोपड़ा
@author_meetuchopra
Seema Priyadarshini sahay
29-May-2022 11:16 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Gunjan Kamal
28-May-2022 08:21 PM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply
MEETU CHOPRA
28-May-2022 08:54 PM
Shukriya 🌸
Reply
Saba Rahman
28-May-2022 08:10 PM
Osm
Reply
MEETU CHOPRA
28-May-2022 08:54 PM
Thanks
Reply