MEETU CHOPRA

Add To collaction

लाइट -30-May-2022

शीर्षक - लाइट

 झील -मिल झील -मिल चले हैं 
हम सब व्यक्ति इसकी हर चल को पढ़े है,

क्या अमीर क्या गरीब सब इसके ही गुलाम है,
इससे दूर होना हमसबके ही मुश्किल कार्य है,

गर्मी में इसके प्रताप से कैसे बचा जाएगा,
कौन है जो हमें गर्मी से राहत दे पायेगा,

लाइट के बिना ज़िन्दगी का कार्य कैसे संभव हो पायेगा,
चक्की के बिना रोटी कौन खायेगा,

बिजली ना होगी तो रात गुजरना मुश्किल हो जाएगा,
माँ का लाडला टेलीविज़न कैसे देख पायेगा,

अँधेरे में व्यक्ति भटक जाएगा,
रौशनी में उसे सब नाज़र आएगा,


लाइट के विषय में कौन क्या लिख पायेगा,
आज के समय में इससे कौन खुद को दूर रख पायेगा,

खाने में मिक्सी कैसे चल पायेगी,
घर की औरतें कैसे सब्जी बनाएंगी,

बिजली के बिना बच्चे क्या ज्ञान अर्जित कर पाएंगे,
रौशनी में कम से कम कुछ थोड़ा बहुत समझ पाएंगे,

ऑफिस में कर्मचारियों को मज़ा आ जाएगा,
लाइट के बिना हर कोई आलसी बन जाएगा,

हर काम में देरी होनी शुरू हो जाएगी,
लाइट के बिना ज़िन्दगी बहुत धीमी हो जाएगी,

कूलर, पंखे, एसी सब बर्बाद हो जायेंगे,
हम लोग ज़िन्दगी का आनंद से दूर हो जायेंगे,

हर व्यक्ति की आज की जरूरत बिजली है,
हर कोई मानता इसे पहेली है।


   14
6 Comments

Shnaya

31-May-2022 10:08 PM

शानदार

Reply

MEETU CHOPRA

01-Jun-2022 08:42 PM

शुक्रिया जी 💕

Reply

Seema Priyadarshini sahay

31-May-2022 01:01 AM

बेहतरीन

Reply

MEETU CHOPRA

31-May-2022 11:00 AM

Shukriya 💕

Reply

Gunjan Kamal

30-May-2022 06:51 PM

बहुत खूब

Reply

MEETU CHOPRA

30-May-2022 07:40 PM

Shukriya 🌸

Reply