Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -03-Jun-2022 - मै हूं ना

वह कहना तेरा ,
दिल बहलना मेरा,
क्यों हो परेशान,
ना रहो हैरान,
मैं हूं ना ।
वह तेरा हाथ थामना,
प्रभु से करना कामना,
जहान से ना गिला,
तुम हो मिले जैसे सिला,
और कहना , मैं हूं ना।
तेरी ही ख्वाहिश,
यही मेरी फरमाइश,
चलूं साथ तेरे ,
लू सात फेरे,
और तू कहे ,
मैं हूं ना।
न रहे कोई उदास,
दोनों हो पास पास,
मुस्कान पर वारी ,
न चले दिल पर आरी,
हम भी कहे तुझसे,
मैं हूं ना ।
सरोवर सी प्यास,
सागर के आसपास,
बूंद बूंद तेरा मिलना,
आगोश में पिघलना,
और कहना, मैं हूं ना ।
देता दिल को सुकून,
लगता जैसे अफलातून,
प्यार से तेरा सहलाना,
जाने जिगर मेरा कहलाना,
और कहना तेरा,
मैं हूं ना।
मैं हूं ना।।

दैनिक प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा दिल्ली

   24
11 Comments

Seema Priyadarshini sahay

04-Jun-2022 05:57 PM

बेहतरीन रचना

Reply

Barsha🖤👑

04-Jun-2022 02:29 PM

Nice

Reply

Punam verma

04-Jun-2022 09:22 AM

Nice

Reply