Dr Aditi dev

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -07-Jun-2022 पाठशाला

“स्कूल की यादें”


पहली बार गए स्कूल जब ,

मुश्किल था स्कूल का पहला दिन ,

क्या दिन थे वो भी प्यारे,

ना कोई ग़म थे हमारे,

दोस्तों से लड़ना झगड़ना,

वो साइकिल पे घुमना,

किताबें उधार ले के पढ़ना,

गर्मी की छुट्टियाँ नानी के घर बिताना,

बारिश में छाई छपाक करना,

वो काग़ज़ की नाव बनाना,

भागना तितलियों के पीछे ,

वो टीचर की डाँट सुनना,

सब कितना अजीब लगता था,

सोचते थे कब होंगे हम बड़े,

कब छूटेगा पीछा इन सब से,

मगर आज याद आते है वो पल,

काश रहते हम हमेशा बच्चे,

ना बीतते वो यादगार पल ।


   19
9 Comments

Seema Priyadarshini sahay

10-Jun-2022 10:56 AM

बहुत खूबसूरत

Reply

Shrishti pandey

08-Jun-2022 01:55 PM

Nice

Reply

Punam verma

08-Jun-2022 01:30 PM

Nice

Reply