Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - मेरा प्यार

                         मेरा प्यार


मेरा प्यार ❤️

वो जो है, अपने आप को मेरा बॉस समझता है,
पता नही क्यों, 😀

पर हर वक्त मुझ पर नजर भी रखता है,😳

ऐसा भी नहीं है, कि
मुझे किसी बात से टोकता है,
पर मुझ पर अपना पूरा हक रखता है,

क्या खाऊं, क्या पहनूं,
इसमें भी दिलचस्पी रखता है,
वो खुद को मेरा बॉस समझता है..

कई बार गुस्सा भी आता है,😠
उसकी इन हरकतों पर,
पर फिर उसका प्यार समझ आता है,
अपने दिल का टुकड़ा समझ,
वो मेरी हर मनमानी पूरी करता है,🤗

मेरा प्यार,
खुद को मेरा बॉस समझता है..

प्रियंका वर्मा
8/6/22

   23
10 Comments

Priyanka Verma

11-Jun-2022 05:57 PM

Thank you so much 🙏🥰, all my dear friends 🙏

Reply

Seema Priyadarshini sahay

11-Jun-2022 05:45 PM

बेहतरीन रचना

Reply

Gunjan Kamal

10-Jun-2022 04:11 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌👌

Reply