कहीं धूप, कहीं छाव -13-Jun-2022
कहीं धूप, कहीं छाव
जब ये लब कुछ भी न कह पाये
तब इनकी जबानी तुम पढ़ लेना।
🌹
बालों में अनुभव की चांदी छाये
तो इनकी कहानी तुम पढ़ लेना।
🌹
कहीं धूप,कहीं छाँव से बीते दिन
एक शाम सुहानी तुम पढ़ लेना।
🌹
मेरी बचकानी बातें याद करो तो
इनमें छुपी गहराई तुम पढ़ लेना।
🌹
ये शब्द नहीं सब बयां कर सकते
कभी ख़ामोशी भी तुम पढ़ लेना।
🌹
जुड़ने टूटने के सिलसिले बहुत हुए
इस ठहराव को बस तुम पढ़ लेना।
🌹
तय न कर पायी जो दूरियां कभी
वो लंबी मज़बूर राहें तुम पढ़ लेना।
🌹
दुनिया मांगेगी हर चीज का हिसाब
खोया पाया कितना तुम पढ़ लेना।
🌹
बारिश की बूंदों संग बहेगा हर बार
मेरी आँखों का पानी तुम पढ़ लेना।
🌹
दुनिया की भीड़ में गुम हो जाऊ
तो प्रेम की निशानी तुम पढ़ लेना।
🌹
दिल के खत्म होते बेज़ार किस्से में
इक 'आस' की चाह तुम पढ़ लेना।
#प्रतियोगिता हेतु
स्वरचित
शैली भागवत "आस"✍️
Zakirhusain Abbas Chougule
16-Jun-2022 02:29 PM
Nice
Reply
Seema Priyadarshini sahay
15-Jun-2022 06:56 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Khushbu
14-Jun-2022 09:35 PM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply