पेड़ -14-Jun-2022
~~~~~पेंड़~~~~~~~
🌾🌾🌾🌾🌾🌾
~~~~~~~~~~~~~~
पेंड़ लगाओ वर्षा लाओ
हर तरफ हरियाली हो
मानो जैसै त्योहार सदा
होली और दीवाली हो
🌴🌴🌴🌴🌴🌴
~~~~~~~~~~~~~~
पेंड़ से है जीवन अपना
इन्हीं से मिलती है दवा
देती है हमें अनेकों फल
फैलाती सदा शुद्ध हवा
🌿🌿🌿🌿🌿🌿
~~~~~~~~~~~~~~
बचाती हमेशा धूप से
देती हरपल ठंडी छांव
हरा भरा खुशहाल सभी
ऐसा है प्यारा मेरा गांव
🌱🌱🌱🌱🌱🌱
~~~~~~~~~~~~~~~
पेड़ों मे भगवान बसे है
करलो सब इनकी पूजा
है हम सबकी जीवनदात्री
नही कोई है इनसा दूजा
🍃🍃🍃🍃🍃🍃
~~~~~~~~~~~~~~~
गाथा गाई न जाए इनकी
पेंड हमें देता है वरदान
पेंड़ हमारे हितैषी सदा
जानकर है क्यूं अनजान
🍁🍁🍁🍁🍁🍁
~~~~~~~~~~~~~~~
सुंदर गांव और सुंदर वन
पेंड़ से ही पर्यावरण सुंदर
पर्यावरण बचाना है सबको
धरलो बात ये मन के अंदर
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~आचार्य तोषण~~~~
🌷🌷🌷🌹🌷🌷🌷
Seema Priyadarshini sahay
15-Jun-2022 07:05 PM
बेहतरीन👌👌
Reply
नंदिता राय
14-Jun-2022 06:28 PM
बेहतरीन अभिव्यक्ति
Reply
Swati chourasia
14-Jun-2022 04:10 PM
Very beautiful 👌👌
Reply