Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -16-Jun-2022

सुकून हो जूनून हो या मुहब्बत हो 
मेरी हसरत बन गई हो तुम
तड़प हो सबर हो या दोस्त हो
मेरी आदत बन गई हों तुम

मेरा चैन हो मेरा करार हो
या मौत हो
मेरी हिम्मत बन गई हों तुम

मेरी शायरी हो मेरी डायरी हो या खत हो
मेरी जन्नत बन गई हो तुम

मेरा चैन हो मेरा करार हो
या जुर्रत हो
मेरी निस्बत बन गई हों तुम

मेरी आरजू हो मेरी तमन्ना हो या रात हो
मेरी सोहबत बन गई हो तुम

मेरा गुलाब हो मेरा ख्वाब हो या हकीकत हो
मेरी प्रीत बन गई हो तुम

मेरी खुशी हो मेरी गम हो या हैरत हो
मेरी जिंदगी की रंगत बन गई हो तुम

मैं तुम्हारा हूं तुम मेरे हो या कयामत हो
मेरी राहत बन गई हो तुम

   26
9 Comments

Radhika

09-Mar-2023 12:49 PM

Nice

Reply

shweta soni

23-Jul-2022 11:10 AM

Nice 👍

Reply

Pallavi

18-Jun-2022 10:04 PM

Nice

Reply