Add To collaction

तेरी खुशबू!

तेरे छूने के बाद से, दहक रहा हूं
रूह-ए-गुलाब सा मैं धड़क रहा हूं।

जी करता है लिपटा रहूं मैं तुझसे
देखा जो तुझे, यूं ही बहक रहा हूं।

जो बाहों में तू मेरी, बनके आसमां
आगोश में तेरी, चांद सा चमक रहा हूं।

मिला जो तू, रौशन हुआ मेरा जहां
अंधेरी गली था, आज चमक रहा हूं।

जगमग हुआ दिल का शहर आने से तेरे
मैं तेरी बाजू कंगन बना खनक रहा हूं।

उजड़े चमन को जो बसाया है तुमने
तेरे होने से ही, शान से दमक रहा हूं।

झुलस गई थी बाग मेरे खुशियों की 'मन '
तेरी खुशबू से चहुंओर महक रहा हूं।

#MJ
#प्रतियोगिता

मनोज कुमार "MJ"




   18
13 Comments

Aliya khan

29-Jul-2021 08:30 AM

Wah

Reply

Zakirhusain Abbas Chougule

24-Jul-2021 08:08 PM

Bahut khoob

Reply

Bahut shukriya

Reply

Swati chourasia

24-Jul-2021 07:48 PM

Very beautiful 👌

Reply

Thank you so much

Reply