Add To collaction

मनोरंजन

#दैनिक प्रतियोगिता के लिए


घर मे बैठी मेमसाब हो रहीं थीं बोर
आज नहीं है बिजली, जबसे हुई भोर

टीवी पर फेवरेट सीरियल छूटने का गम

फोन हुआ डिस्चार्ज, अब क्या करें मैडम

मनोरंजन के सारे साधन आज हुए बेकार

तभी स्मरण हुआ उन्हें, अरे आज तो है रविवार

पति और बच्चे हैं घर पर तो बोरियत की क्या बात

संग समय बिताएं फुर्सत का , रोज रहती भागमभाग

सबको बुलाया साथ और शुरू हुई अंत्याक्षरी

नए पुराने गाये गाने सबने बारी बारी

भूख लगी तो झटपट मैगी बनाकर खाई

फिर उछाली पर्ची लिखकर राजा मंत्री चोर सिपाही

शाम के बज गए चार , सबको याद आई चाय
तय हुआ जो हारा है, वो भजिये बनाके खिलाये

मौजमस्ती हुई नॉन स्टॉप, दिन बना यादगार

फोन,टीवी छूटे तो मनोरंजन किया संग परिवार

          प्रीति ताम्रकार, जबलपुर(मप्र)

   18
8 Comments

Seema Priyadarshini sahay

22-Jun-2022 11:03 AM

बहुत खूबसूरत

Reply

Pallavi

21-Jun-2022 04:56 PM

Nice 👍

Reply

Dr. Arpita Agrawal

21-Jun-2022 12:36 PM

मज़ेदार 👌👌👌

Reply