Add To collaction

मच गई है हलचल!



मच गई है खलबली, भोले जो तेरी लहर चली
मारे उफान, खिंच तान, मच गई है हलचल।

डोल रही हैं ये धरा, डोल रहा गगन भरा
मचल गया है तीनो लोक, मच गई है हलचल।

हो रहा है शंख, महाकाल तेरा ही है प्रमाद
आदियोगी आगमन से तेरे, मच गुई है हलचल।

बहुब्रह्मांड काँप रहा, बस नाम तेरा जाप रहा
झूमें अवनि और अम्बर तल, मच गई है हलचल।

कर नृत्य मिला ताल आज, महाकाल बना काल आज
तांडव से कांपे देव कर त्राहिमाम, मच गई है हलचल।

भक्तों पर रखना हाथ सदा, भटकों को राह दिखा
पापियों का सर्वनाश करने चलें, मच गई है हलचल।

जय महाकाल🙏

#MJ
#प्रतियोगिता

   12
7 Comments

Aliya khan

29-Jul-2021 08:55 AM

Gjb

Reply

वाह....वाह....वाह बन्धु ❤️❤️👌👌 जय भोले 🙏🙏

Reply

Seema Priyadarshini sahay

28-Jul-2021 08:57 PM

हरहर महादेव🙏🙏 भाई आप इतनी अच्छी रचनाएं लिखेंगे तो हमारा नंबर तो आएगा ही नहीं..😀😀 मजाक कर रही हूं..👌👌👍👍

Reply