Vikas Nagoki

Add To collaction

याद

याद 


कोई कह दो यार उसे जाकर,
वो मुझे बड़ा सताती है।।
इन तन्हा भरी रातों मैं,
मुझे याद बड़ी वो आती है ।।

साथ चलने में थोड़ा डरती थी,
पर गुमसुम राहों में वो-
हाथ थाम लिया करती थी ।।
जब भी देखता उसकी तरफ,
वो प्यार भरी बातें करती थी ।।
अब तन्हा-सा फिरता हूँ ,
उसकी प्यारी बातें बड़ी याद आती हैं ।।
कोई कह दो यार उसे जाकर 
वो मुझे बड़ा सताती है...............

'विकास' खुदा से ये दुआ करता है,
उसे जग की सारी ख़ुशी मिले।।
वो न कभी तन्हा रहे ,
उसे इतना प्यार मिले ।।
मुझे बड़ी ख़ुशी मिलती है,
मेरे ख्याबों में बड़ा मुस्कुराती है ।।
कोई कह दो यार उसे जाकर,
मुझे हिजकी बड़ी आती है ।।
इन बरसती रातों मैं 
मुझे याद बड़ी वो आती है ,
कोई कह दो यार उसे जाकर 
वो मुझे बड़ा सताती है..............


       🤝विकास नागोकी ✍️✍️

#प्रतियोगिता 



   17
9 Comments

Shrishti pandey

04-Jul-2022 08:50 PM

Nice

Reply

Punam verma

04-Jul-2022 12:14 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

03-Jul-2022 09:08 AM

Very nice👍

Reply