अंधविश्वास #कितना अंधा🍁कितना विश्वास
अंधविश्वास #कितना अंधा 🍁कितना विश्वास
➖•➖•➖•➖•➖•➖•➖•➖•➖•➖•➖
तर्क हीन कुतर्को की जाल से भरा
अंधविश्वास जीवन का रूप दूसरा
जहां मानव चाँद पर उपस्थिति दर्ज कराए
मंगल से आँखें मिलाए ,उल्का पिंड हटाए
एक जरायम सी दुनिया अंधकार से बोझिल
अंधी संकरी गलियों में अब भी मन भटकाए
अंधविश्वास का आधार है मन ,उम्मीदों में अटका जीवन
जब मन अपेक्षित कोई जीवन में न पाए
भटकता रहे अंधी गलियों में , टोना टोटका अपनाए
ऐसा नहीं कि ब्रह्मांड उर्जा का होता है सिद्धांत नहीं
किंतु अंधविश्वास में उलझा मन होता कभी भी शांत नहीं
क्षणिक क्षणिक विपदाओं को सोच के मन घबराए
अंधा हो विवेक तो ठगों में भी फंस जाए
तन्त्र करूँ की मन्त्र उचारूं भेद समझ न पाए
उलझा फिरे दर दर बन पागल ,कहीं चैन न पाए
पर अंधविश्वास से अंधत्व हटाकर देखो
विश्वास की एक डोर है सच्ची, ऊर्जा पा के देखो
बिना तर्क पे जांचे परखे ,सत्य की थाह लगाए
कर्म अधर्म कर ले मानव, बाद में फिर पछताए
समझ के देखो अंधविश्वास मन का संक्रामक रोग है
खुद में भटक के मरता प्राणी ,जब ईश्वर का वियोग है
अलग अलग धारणाओं का मन में करे ईजाद
अंधविश्वास के रोग का नहीं कहीं ईलाज
अंधविश्वास में लिपटा मानव रीढ़विहीन है प्राणी
भीरू दिखता ,भय से मरता , जीवन की न बचे निशानी
एक मार्ग आत्मज्ञान का भेद सारे मिटाए
अंधी नजरों में शौर्य भर दे, मानव मानव बन जाए
➖•➖
©®>>कावेरी लिली✍️✍️🍁
Aliya khan
02-Aug-2021 09:06 AM
Ye jante samaj ka kathor sty h
Reply