Add To collaction

क्या करे बेचारा!

क्या करे बेचारा..



ऐसी बातें होती रहती हैं 
अक्सर तो
हक़ होता नही है ऐसे
हक़ कर तो

छीन लिया अब,
 जो था मेरा सब 
कहने को बाकी है क्या

उड़ा रे दिल बंजारा
क्या करे बेचारा
गया तेरे इश्क़ में मारा
क्या करें बेचारा।

समझा नही था, यूँ नासमझ था
हरकत थी नादानी भरी
जानी सी लगती, जान तेरी अपनी
प्यारी हँसी शैतानी भरी

लूट गया अब
कैसे हुआ कब
कौन जाने, क्या हुआ
 

उड़ा रे दिल बंजारा
क्या करे बेचारा
गया तेरे इश्क़ में मारा
क्या करे बेचारा।

#MJ 

#mj_verse

   8
2 Comments

Aliya khan

02-Aug-2021 09:04 AM

KY kare kuch Samjh hi nhi aya h Dil kis Kis ki sune

Reply

Bta do aap hi

Reply