Add To collaction

बेवजह

तुम पे जीना मरना मेरा, बेवजह! बेवजह!!
तुमसे इश्क़ करना मेरा, बेवजह! बेवजह!!

जाने कितनी निशानियां छीनी, मैंने अपने नाम की
खो दिया वजूद अपना, बेवज़ह! बेवजह!!

अब कोई गम नही, मुझे मेरा न होने का
तुम पे सब खोना मेरा, बेवजह! बेवजह!!

चाहतों का ऐसा सिला, जाने क्यों मुझको मिला
तुमको यूँ चाहना मेरा, बेवजह! बेवजह!!

चुन लिए हैं सारे धागे, जीने के हैं जो इरादे
तुमसे ही यूँ मिलना मेरा, बेवजह! बेवजह!!

मेरी आँखों में है तू, ख्वाबों में परछाई तेरी
तुमको ही देखते रहना मेरा, बेवजह!बेवजह!!

अनमोल सा रिश्ता ये, तुमसे जो मेरा है
कुर्बान है तुमपर जहां मेरा, बेवजह! बेवजह!!

तुमको चाहने के अलावा भी, कई काम हैं मुझे, 
तुम्हे यूँ चाहते रहना मेरा, बेवजह!   बेवजह!!

तेरी आवाज देती है मुझे, जज्बा और जुनून जीने का
तुमपे यूँ मरते रहना मेरा, बेवजह! बेवज़ह!!

#MJ
मनोज कुमार "MJ"

   9
3 Comments

Aliya khan

03-Aug-2021 08:43 AM

Gjb

Reply

Alisha ansari

01-Aug-2021 08:48 AM

Was

Reply

Thanks

Reply