Rekha khichi

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -08-Jul-2022

कसम खाकर वो मेरी हर बात टाल देता है

मैं कुछ पूछूं कि उससे पहले खुद के सवाल देता है
उसकी आंखों में चाहत तो देखी है मैंने
लेकिन फिर भी मन में हलचल महसूस होती है
उसके इंतजार में ये अंखियां रोती है
कैसे यकीन करूं मैं कि वो सच में साथ निभायेगा
कसम पर विश्वास रखूं या झूठी कहानी सुनाएगा
क्या सच में वो भी मेरा इंतजार करता है
जैसे मैं करती हूं वैसे प्यार करता है
उसके भी नैना मेरे लिए तरसते हैं
क्या उसकी आंखों में बिरह के आसूं बरसते हैं
उसने मुझे अपनी कसम देकर बांध लिया है
मैंने भी उस रब से उसका साथ मांग लिया है।
#प्रतियोगिता 

   19
8 Comments

Punam verma

09-Jul-2022 03:07 PM

Very nice

Reply

Ilyana

09-Jul-2022 06:46 AM

Bahut khub

Reply

Swati chourasia

09-Jul-2022 05:46 AM

बहुत खूब 👌

Reply