Shaily Bhagwat

Add To collaction

दोस्ती

  दोस्ती 


शुरुआत ही प्यार की बनती दोस्ती
रिश्तों का ठोस आधार बनती दोस्ती
चाहे जैसा भी रिश्ता कायम कर लो
प्यार रहता जब तक है रहती दोस्ती।
💖💖💖
माता पिता की गर रहे बच्चों से दोस्ती
भाई बहन संग स्नेह के धागे की दोस्ती
स्वर्ग से भी सुन्दर बन जाये फिर हर घर
घर के सदस्यों मध्य जब गाढ़ी हो दोस्ती।
💖💖💖
कभी राह कोई नयी जो दिखलाये दोस्ती
बिन बंधन के भी नज़र आये कोई दोस्ती
उस मोड़ पर ठहर जाना थोड़ी देर सही
शायद प्यार ही प्यार भरजाये कोई दोस्ती।


#प्रतियोगिता हेतु 

स्वरचित
शैली भागवत "आस"✍️





   16
9 Comments

Seema Priyadarshini sahay

11-Jul-2022 04:17 PM

बेहतरीन रचना

Reply

Chudhary

11-Jul-2022 12:03 PM

Nice

Reply

Saba Rahman

11-Jul-2022 10:47 AM

Nyc

Reply