अजब सी बात है
तू साथ है तो हर आग धुआं धुआं
लगा कि मुमकिन ही नहीं यहां
अजब सी बात है!
वारदात ऐसे कि बिगड़े हालात है
लगा कि मुमकिन ही नहीं यहां
अजब सी बात है!
हकीकत हर फसाने में बदल गया
जमाना तो जमाने से बदल गया
कुछ बाकी ना रहा फिर,
अजब सी बात है!
बिगड़े हालातों में बह के टुकड़े
किनारे पर जा जमें, फिर न उखड़े
सदियों तक जख्म यूं ही सहें
अजब सी बात है!
नामुमकिन कुछ भी नहीं मगर हौसले की उड़ान चाहिए
ज्ञान खुद में भी भरा हो मगर दूसरों से ज्ञान चाहिए
अजब सी बात है
परियों की कहानी बचपन की नादानी
भूले भटके से भी याद न आने दे वो मटके का पानी
वो कागज की नाव, वो सस्ते खिलौने बनें इतिहास की कहानी
अजब सी बात है!
अकेला नहीं है यहां खुद के साथ तो चलते ही सब है!
दूसरों पर यकीं करना है सबको, मगर खुद पर करता ही कब है?
दूसरों से उम्मीद लगाए बैठे हैं,
अपने तो बस हाथ हिलाए बैठे हैं
अजब सी बात है।
#MJ
Niraj Pandey
03-Aug-2021 12:39 PM
वाह बहुत खूब👌
Reply
Swati chourasia
02-Aug-2021 05:41 PM
Very nice 👌
Reply
मनोज कुमार "MJ"
03-Aug-2021 06:44 AM
Shukriya
Reply