Add To collaction

मुझसे दूर नहीं जाना!

मुझसे दूर नही जाना..!



मुझसे ज्यादा, मेरा क्यों तू हो गया
तुझमें ही जाने कहाँ, मैं खो गया,
तू ही है मेरा पता, अब तू मेरा ठिकाना
तू ही है अब घर मेरा अब, मुझसे दूर नही जाना।

तुममें हूँ मैं यूं ही कहीं, ढूंढ लो न तुम मुझे
आईना मैं अक्स है तू मेरा, देख न तो मुझे,
तू ही हँसी है अब मेरी, तुझसे है ये मेरा जमाना
तुझसे ही है मेरी दुनिया, मुझसे दूर नही जाना।

रूठ जाते हो तुम अक्सर, मेरी छोटी बातों पर
टूट जाता हूँ मैं तेरे बिन, लगाम नही जज्बातों पर
मानकर तू मेरी खता, माफ मुझको कर जाना
तुझसे ही है मेरी खुशियां, मुझसे दूर नही जाना।

टूट जाऊंगा मैं तेरे बिन, चाहा है टूटकर
दिल न तोड़ो ऐ सनम मेरे, मुझसे तुम रूठकर
चाहता हूँ तेरी हँसी पर, आता नही हँसाना
तुझसे ही है चाहत मेरी, मुझसे दूर नही जाना।

सीने में एक दिल है, जहाँ रहते हो तुम
अपने हो अपनो से ज्यादा, गैर क्यों कहते हो तुम
लग जा गले से तू, भले नाराजगी जताना
तुझमे है मेरी दुनिया, मुझसे दूर नही जाना। 

हरपल की खुशी हो तुम, जरूरत हो साँस की
अंधेरे में इक रोशनी हो, किरण हो तुम आश की
यकीन है तुमपर खुद से ज्यादा, दिल तेरा दीवाना
तुझसे ही है मेरी दीवानगी, मुझसे दूर नही जाना।

#MJ

   9
2 Comments

Aliya khan

04-Aug-2021 07:50 AM

Lajavab

Reply

Shukriya ji

Reply