कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई )पर
गीत-उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
आज कारगिल विजय दिवस पर, आओ गौरव-गाथा गाएँ
पाकिस्तानी सेना को अब, हम सब मिलकर धूल चटाएँ।
हुए कारगिल में शहीद जो, उनकी याद हमें है आती
उनके सपने होंगे पूरे, कहती दीपक से अब बाती
जाधव जी हैं अब संकट में,उनको भी हम मुक्त कराएँ
पाकिस्तानी सेना को अब, हम सब मिलकर धूल चटाएँ।
पाकिस्तानी अल्पसंख्यक, उत्पीड़न अब झेल रहे हैं
कट्टरपंथी उनकी इज्जत, से देखो अब खेल रहे हैं
उनकी हरकत सहन न होती, एक बार में सबक सिखाएँ
पाकिस्तानी सेना को अब, हम सब मिलकर धूल चटाएँ।
जो आतंकवाद है फैला, उससे अपना दिल है दहला
घुस जाएँ पी०ओ०के० में हम, यह होगा नहले पर दहला
चुन-चुनकर मारें दुश्मन को, ऐसा अब हम कदम उठाएँ
पाकिस्तानी सेना को अब, हम सब मिलकर धूल चटाएँ।
हम भारत माता के रक्षक, अब इस्लामाबाद चलेंगे
और वहीं आतंकवाद के, सीने पर हम मूँग दलेंगे
रोक नहीं पाएगा कोई, वहाँ तिरंगा हम फहराएँ
पाकिस्तानी सेना को अब, हम सब मिलकर धूल चटाएँ।
रचनाकार- उपमेंद्र सक्सेना एड०
'कुमुद- निवास'
बरेली (उ० प्र०)
मो० नं०- 98379 44187
( दैनिक 'अमृत विचार', दैनिक 'आज' एवं दैनिक 'दिव्य प्रकाश', बरेली में प्रकाशित रचना)
Aniya Rahman
27-Jul-2022 10:30 PM
Nyc
Reply
Reyaan
27-Jul-2022 06:09 PM
शानदार
Reply
Seema Priyadarshini sahay
27-Jul-2022 04:49 PM
Very nice
Reply