Punit shrivas

Add To collaction

स्वास्थ्य और हम

ज़रूरत है उन तमाम किरदारों को सुधरने की ....
जरूरत है आज शुद्ध हवा के गुजरने की .....

हम सिर्फ़ पेट भरना चाहते है ।।
ना की कुछ नया करना चाहतें है।।
अस्वस्थत होकर औरो को करकर
अस्वस्थ ही मरना चाहते हैं ।।।

आवश्यकता है बिल्कुल है हमे आज डरने की.....
ज़रूरत है उन तमाम किरदारों को सुधरने की ....
जरूरत है आज शुद्ध हवा के गुजरने की .....


गाँवों ,शहर - महानगरो में प्रत्येक को चिंतित होना होगा ।।
दिवारो कागजो पर लिखने से कुछ नही,खुले में शौच जाना प्रतिबंधित होना होगा ।।
गांव शहर महानगर के छात्र छात्राओ शिक्षक को भी
पर्यावरण जैसे विषयों पर अध्ययन कर पूर्णतः शिक्षित
होना होगा ।।

 जरूरत नही है स्वम सवरने की बल्कि जरूरत है देश सावरने की
ज़रूरत है उन तमाम किरदारों को सुधरने की ....
जरूरत है आज शुद्ध हवा के गुजरने की .....

चुनाव रैलियो के भाषण में ।।
आइये एक सुधार करे प्रशासन में ।।
वर्ष भर स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधिया हो देश मे
चाहे कोई भी बैठे सिँहासन में ।।

जरूरत है लकड़हारों से आज लड़ने की.....
ज़रूरत है उन तमाम किरदारों को सुधरने की ....
जरूरत है आज शुद्ध हवा के गुजरने की .....




हा जैसे जरूरत है हमे महामारी से लड़ने की
उपायो को ध्यान रख उन उपायो को करने की
घर परिवार पड़ोस पर लोगो में जागरूकता भरने की
बस स्वच्छता को ढाल बनाकर आगे बढ़ने की

ज़रूरत है उन तमाम किरदारों को सुधरने की ....
जरूरत है आज शुद्ध हवा के गुजरने की .....




 नाम -पुनीत कुमार श्रीवास
पता - वार्ड नम्बर 10 शांति नगर नैनपुर
जिला मण्डल (9301844209)
कार्य - रेलवे विधुतीकरण में साइट इंजीनियर

   7
1 Comments

Abuzar

08-Aug-2021 09:00 PM

जबरदस्त मित्र

Reply