Add To collaction

तेरी याद

जब भी कोई आहट सुनू , मुझे तेरी याद आती है
चिड़ियों की चहचहाहट सुनू, मुझे तेरी याद आती है
 फूलों की खुशबू में, बागों के दामन में है तू
भौंरो की गुनगुनाहट सुनू, मुझे तेरी याद आती है
कैसे यकीन कर लिया तूने, कि भूल गया मैं तुझे
जब हो दर्द की चाहत , मुझे तेरी याद आती है 
आ जाती है मुस्कुराहट, जब-जब मुझे तेरी याद आती है।

#MJ

   5
1 Comments

👏👏 मस्त

Reply