Add To collaction

चाँद v-s चाँदनी



चाँद की चाँदनी बहुत खूबसूरत होती है,
मिसाल - ए - मोहब्बत की मूरत होती है।
कर देती है पूरी तरह ख़ुद को फना,
चाँद के इश्क़ में वजूद अपना खोती है।।
पूनम की रात में रूप अपना दिखाती है,
अमावस के अँधेरे में चाँद की बाँहों में सिमट जाती है।
चाँद के साथ मोहब्बत को चढ़ाकर परवान,
प्रेम का एक अनूठा इतिहास बनाती है।।

   24
23 Comments

Mithi . S

01-Aug-2022 04:54 PM

Nice 👍

Reply

Shnaya

01-Aug-2022 08:50 AM

शानदार

Reply

Milind salve

01-Aug-2022 01:38 AM

बहुत खूब

Reply