तारे सारे
तारे सारे, आसमाँ में आ गए
तारो सा ही दिल पे मेरे तुम छा गया
तारो सा ही टिमटिमाते रहे
तारो से ही तार तुम ला गए
जब छलकने लगे आंसू तो महसूस हुई कमी तेरी
आंखों में ढूढने लगा मैं है जो ये नमी तेरी
दूर तारो ही जितना थे तुम मुझसे
फिर भी रूह में मेरे समा गए
तारे सारे, आसमाँ में आ गये
सब सो गए है यहां मगर
ख्वाबों में आकर मुझे तुम जगा गए
नींद और चैन सारी मेरी चुरा गए
बनकर आसमाँ दिल पर मेरे छाए हो
दिल भी कह रहा कि किससे दिल लगाये हो
बनकर चाँद तुम मुझको चांदनी बना लेना
कर के आशिक़ी हम तुमसे मशहूर हो गए।
#MJ