लेखनी कहानी -04-Aug-2022
विषय:- किताब और कलम
एक बात बडी सुहानी है,
किताब और कलम की दोस्ती बडी प्यारी है ।।
इन दोनो से जिनकी दोस्ती हो जाए ,
वो लोग बडे प्यारे है
कलम भी पूरी किताब लिख जाती है,
ये दोनो एक दूसरे के बिना अधूरे है ।।
अम्बेडकर जी को भी पडी , इन दोनो की जरूरत थी।
महापुरूषो ने भी किया इसका उपयोग था ।।
इन दोनो से ही गीता, कुराण, बाइबिल और
रामायण लिखा गया था ।
किताब भी कलम से बाते कर जाती है
कुछ अनकहे किस्से कलम भी लिख जाती है ।।
कलम तेरा बिना ,कागज का हर पन्ना है कोरा ।
तुम दोनो का साथ जिन्हे मिल जाये ,
वो लोग बन जाते है , इस जग मे हिरा ।।
●●रबिना विश्वकर्मा
Pankaj Pandey
05-Aug-2022 01:26 PM
Nice 👍
Reply
shweta soni
05-Aug-2022 06:28 AM
Bahot khub 👌
Reply
Madhumita
04-Aug-2022 06:47 PM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply