Add To collaction

देश के लिए जो शहीद हुए

देश के लिए जो शहीद हुए

प्रशंसा में शब्द नहीं हैं उनके लिए
ज़िन्होनें जन्म लिया इस धरती पर
और शहादत दिया वतन के लिए
शहीदों को हम सभी का नमन हैं
क्योंकि उन्हीं की वजह से आजाद ये वतन हैं।
देश की रक्षा वे (सैनिक) करते हैं
और मातृभूमि के लिए किसी से भी लड़ते हैं 
उनका देशप्रेम देख कर हम सीखते हैं
शहीदों का नाम सुनकर हम ना चाहकर भी रोते हैं 
देश में कमी नहीं हैं वतन पर मिटने वालों की
एक नहीं अनेकों हैं इस वतन के लिए शहादत देने वालों की 
यहां के लोग आजादी को इस तरह मनाते हैं
कि अपने वतन के लिए दुश्मनों से भी लड़ जाते हैं
और भारत के लोग तिरंगे के सामने (सम्मुख) अपना शीश झुकाते हैं।।

शिवम
मेरा पहला प्रयास
वतन के नाम

   16
9 Comments

Pamela

07-Aug-2022 05:06 PM

पहली बार मे इतनी अच्छी कोशिश 👌👌👌

Reply

Sachin dev

06-Aug-2022 09:17 PM

Very nice 👍

Reply

Shivam Ramtekkar

07-Aug-2022 09:35 AM

Thank you so much sir

Reply

MR SID

06-Aug-2022 03:02 PM

Nice

Reply

Shivam Ramtekkar

06-Aug-2022 03:33 PM

Thanks

Reply