Ritesh Singh

Add To collaction

दोस्ती

दोस्ती एक प्यार  है 
दोस्ती एक हसीन ख्वाब  है 
दोस्ती झूट में सच का प्यार  है 
दोस्ती संगीत के धुन की सार है 
दोस्ती दो दिलो का प्यार  है ।
दोस्ती ईद के सेवइयां सा मीठा  
और होली के रंग का प्यार  है  । 

दोस्ती रोते हुये चेहरे की मुस्कान  है।  
दोस्ती दो दिलो की एक जान  है।  
दोस्ती आंखों से गिरने वाले मोतियों 
को रोकने वाली एक पहचान  है।  
दोस्ती एक परिवार  है ,
जब सब छूट जाते है पीछे 
 दोस्ती ही एक पहचान है ।

   6
1 Comments

Pratham

10-Aug-2021 02:34 PM

दोस्ती के संसार में खो जाओगे | जाब आँख खोलोगे तो अपने आप को एक नए रंग में पाओगे | बहुत बढ़िया भाई 👏👏

Reply