दोस्ती
दोस्ती एक प्यार है
दोस्ती एक हसीन ख्वाब है
दोस्ती झूट में सच का प्यार है
दोस्ती संगीत के धुन की सार है
दोस्ती दो दिलो का प्यार है ।
दोस्ती ईद के सेवइयां सा मीठा
और होली के रंग का प्यार है ।
दोस्ती रोते हुये चेहरे की मुस्कान है।
दोस्ती दो दिलो की एक जान है।
दोस्ती आंखों से गिरने वाले मोतियों
को रोकने वाली एक पहचान है।
दोस्ती एक परिवार है ,
जब सब छूट जाते है पीछे
दोस्ती ही एक पहचान है ।
Pratham
10-Aug-2021 02:34 PM
दोस्ती के संसार में खो जाओगे | जाब आँख खोलोगे तो अपने आप को एक नए रंग में पाओगे | बहुत बढ़िया भाई 👏👏
Reply