Add To collaction

कहानी --रविवार की सुबह


रविवार की सुबह

⛅ सुबह हो गई...!,,अलार्म ने कूका तो मिली उठकर बैठ गई।

,, चाय मिलेगी क्या ?,,प्रशांत ने पूछा।

,,हां हां..बस अभी।,,मिली ने कहा और चाय चढ़ा दिया।

 दो कपों में  चाय ढालकर एक कप  प्रशांत  को बढ़ाया और दूसरा खुद पीने लगी।
प्रशांत ने कहा
 आज  तो संडे है क्या स्पेशल खिला रही हो?,,

 मिली उसका मुंह देख ती रही फिर बोली
,, मैं तो सोच रही थी कि कि तुम मुझे कहीं बाहर खिलाने ले जा रहे हो ।,,
यह सुन कर प्रशांत ने न्यूज़पेपर उठा  लिया और उसके पीछे अपना चेहरा छुपा कर कहा
,, ऐसा करो मिली  आज तुम समोसे बना दो और साथ में गर्म गुलाबजामुन भी।,,

मिली ने कुढ़ते हुए कहा
,,गुलाब जामुन की तरह  मुझे जलाकर तुम्हें क्या मिलता है? और समोसों के भीतर भरा जानेवाला बेचारा आलू खत्म हो गया है. ..!,जाओ जल्दी से लेते आओ। हाँ साथ में फूलगोभी और धनिया पत्ती भी लेते आना ताकि मैं दोपहर के लिए सब्जी और चटनी बना सकूं।,,

प्रशांत कुढ़ते हुए उठा
,,मिली,दैट्स रौंग।तुम्हें सब्जियां मंगाकर रखनी चाहिए।,,

,,जी सॉरी जनाब।आगे से ध्यान रखूंगी।बस बैंक से करारे नोट निकालना न भूलें।,,

प्रशांत बाजार गया।इधर मिली ने मसाले और आटा तैयार कर लिया।
फ्रिज में मावा पड़ा था।फटाफट गुलाबजामुन बना कर चाशनी में डाल दिया।
जब प्रशांत बाजार से सामान ले आया तो उसने आलू उबालकर मसाले बना कर गरमागरम समोसे तलकर ले आई।
साथ में प्रशांत के फेवरेट गुलाबजामुन और चाय भी।
,,वाह...!,इसे कहते हैं संडे।,,खुश होकर प्रशांत ने कहा।
उसे समोसे, चाय और गुलाबजामुन का स्वाद लेते देखकर मिली भी खुश हो गई।


***
सीमा
दैनिक प्रतियोगिता के लिए

   15
5 Comments

Muskan khan

08-Aug-2022 10:34 PM

👍👌👌

Reply

Khushbu

08-Aug-2022 09:49 AM

V nice 👌

Reply

Raziya bano

08-Aug-2022 08:31 AM

Nice

Reply