Amrit

Add To collaction

मिलेंगे

जब भी फोन आता था
तो केहती कब मिलेंगे हम
जब मिले हम
तो कहती है सारे रिश्ते खत्म
काश हम मिले ही ना होते हैं
फोन पर ही बातें होती हैं
तो आज तुम्हें खोने की
नौबत ही ना आती ।

   3
1 Comments

Inayat

11-Aug-2021 03:38 PM

good

Reply