Champa rautela

Add To collaction

Kavita

देशभक्त हूं मैं  

मैं बॉर्डर पर हूं,
महीनों घर से दूर हूं ,
लहू देखा साथियो का, 
डर से दूर हूं मैं, 
मैं खोजता हूं, 
दिल मेरा अभी शांत है, 
दिशाओं में बहता रंग, 
वो एक तिरंगा हैं, 
मुझे हिफाज़त हैं देश की 

देशभक्त हूं मैं, 
मैं खेत पर हूं, 
महीनों फसल की देख रेख, 
मुझे फसल के करीब लाती

   11
5 Comments

Punam verma

17-Aug-2022 08:15 AM

Very nice

Reply

Pankaj Pandey

15-Aug-2022 08:31 AM

Nice 👍

Reply

Saba Rahman

13-Aug-2022 12:00 AM

Osm

Reply