Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -15-Aug-2022

ये दुश्मन 


बिगाड़ कुछ पाएंगे नहीं वो हमारा 
फिर भी जान आफत पर लगाएंगे वो तुम्हारा

चक्कर लगा रहे हो जाने किस मुल्क में
अगर हमारे चक्कर में पड़े तो नुकसान होगा सिर्फ वो तुम्हारा

की दहलीज लांघ कर आए थे बर्बाद करने मेरे शहर में
अगर बौरा गए हम तो नक्सा तो रहेगा 
मगर नक्से में नही रहेगा देश वो तुम्हारा

खरोच भी आई तनिक सा हमारे भारतवासियों पर 
तो देखेंगे नहीं तुम कौन हो
 फिर उड़ा देंगे जमीर वो तुम्हारा

की अपनी बुरी कोशिशों में हर बार नाकाम रहेगा तू
तेरे चेहरे पर कालिख पोत कर जश्न मनाएंगे
फिर पहनाएंगे जूते का हार वो तुम्हारा

हम अपने भारत में ऊंचा लहराएंगे तिरंगा 
फिर तेरे चेहरे की हंसी उड़ जाएंगे
जब देखोगे सातवें आसमान में तिरंगा हमारा


🇦🇪 ♥️ 🇦🇪 ♥️ 🇦🇪 ♥️ 🇦🇪 ♥️ 🇦🇪 ♥️ 🇦🇪 ♥️

   18
10 Comments

Mithi . S

17-Aug-2022 09:06 AM

Bahut achhi rachana

Reply

shweta soni

16-Aug-2022 10:04 AM

Nice 👍

Reply

Punam verma

16-Aug-2022 09:33 AM

Very nice

Reply